How to remove pimples naturally and permanently at home
How to remove pimples naturally
मुहासें निकलना एक आम समस्या है इस उम्र में शारिरिक परिवर्तन होने की वजह से तैलीय ग्रंथिया अधिक सक्रिय हो जाती हैं जिससे मुहासों की समस्या
पैदा हो जाती हैं इसके अलावा ऑयली खाना खाने से, अनियमित खान-पान,कुपोषण, देर रात तक जागना, चाय कॉफी अधिक पीना, धूम्रपान करने से, कब्ज की शिकायत, मासिक धर्म सम्बन्धित गड़बड़ी बालों में रुसी, मानसिक तनाव आदि कारणों से चेहरे पर मुहासें पैदा हो जाते हैं लेकिन कुछ घरेलू उपायो से मुहासों से छुटकारा पाया जा सकता हैं
घरेलू उपचार
खरबूजे के बीज को गाय के दूध में पीस कर चेहरे पर उबटन की तरह चेहरे पर लगाने से मुहासें दूर हो जाते है
कलौंजी को सिरके मे पीस लें रात को सोते समय चेहरे पर लगाएं सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें ऐसा करने से मुहासें ठीक हो जाएंगे
नीम के बीज को पीस कर दही में मिला कर लगाने से भी मुहासें ठीक हो जातें हैं
मुलहठी और बेर की गुठलियों को पानी में समान मात्रा में पीस लें इसे चेहरे पर उबटन की तरह लगाएं इस से भी मुहासें दूर हो जाते हैं
केसर और लाल चंदन दोनों को पीस कर गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगाएं सूख जाने के बाद धो लें ऐसा करने से भी मुहासें जल्दी ही ठीक हो जाते हैं
अजवायन को पीस कर इस मे दही मिला कर चेहरे पर लगाएं 1 घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें इस से भी मुहासें ठीक हो जाते हैं
पुदीने की पतियों का पेस्ट मुहासो पर लगाने से भी मुहासें सूख जाते हैं
जामुन की गुठलियों को छील कर पेस्ट बना ले और थोड़ा सा मटठा मिला कर लगाने से भी मुहासें ठीक हो जाते हैं
10-12 चिरौंजी के दानों को दूध में पीस कर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लेप करें ऐसा करने से मुहासें तो ठीक होगें ही चेहरे पर निखार भी आ जाएगा
1लीटर पानी में एक चम्मच जीरा डाल कर उबाल लें ठंडा होने पर इस से चेहरा धो लें ऐसा रोज करने से मुहासें ठीक हो जाएगें
आलू को कदूकस कर के 1/2 घंटे तक चेहरे पर लगाएं फिर ठंडे पानी से धो लें ऐसा करने से मुहासें दूर हो जाएगें और दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे
एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल दोनों को एक गिलास पानी में डाल कर सुबह खाली पेट पीने से भी मुहासेंं ठीक हो जाता हैं
मुहासों की शिकायत कब्ज की वजह से हो तो एक गिलास गुनगुने पानी में एक निंबू का रस मिला कर पिएं
मुहासों बचाव के उपाय
_रोजाना चेहरे पर भाप ले भाप लेने से रोमकूप अच्छी तरह से खुल जाएंगे
_उगते सूर्य की किरणे चेहरे पर लगने दे ऐसा करने से मुहासें निकलते ही नहीं है
_दिन मे 7-8 लीटर पानी पिएं इससे शरीर में नमी की कमी नहीं होगी
_चटपटे तलें ऑयली फूड न खाएं,
_मुहासों को पिन,सूईं ,तीली आदि से न फोड़े
Thanx for reading
Post a Comment