Thermoherb facial


 

                थर्मोहर्ब ( Thermoherb )

  थर्मोहर्ब के बारे मे आप जानते होंगे  ये एक फेशियल      होता है। ये सर्वोत्तम फैशियल माना जाता हैं इस     फैशियल से चेहरे के कील मुहासें ,झुर्रियां साफ हो     जाती हैं ये फैशियल 30 वर्ष से अधिक उम्र की   महिलाओ के लिये बहुत लाभकारी होता है । इससे   चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव आता है ।  
Thermoherb



फैशियल कैसे करें-  थर्मोहर्ब फैशियल करने से पहले से चेहरे को  (deep cleansing)  साफ करें फिर विटामिन (ई) युक्त  करीम से फैशियल किया जाता हैं।
फैशियल का समय 15-20 मिनट होता है।यदि त्वचा
अधिक रुखी हो तो  1/2 घंटे  मसाज दे सकते हैं इसमें skin toner का प्रयोग नहीं होता है।  इसके बाद भाप (steam) लेकर ब्लैक हैड निकालें और फिर थर्मोहर्ब मास्क लगाएं।   

मास्क लगाने की विधि-  मास्क  बहुत सावधानी से लगाना चाहिए मास्क लगाने से पहले चेहरे पर करीम की एक परत लगा दे ताकि चेहरे पर चिकनाई रहे फिर चेहरे की हेयर लाइन पर रुई लगा दें गॉज या पटटी पर आंखों व होंठों की कटिंग कर लें और चेहरे पर लगाएं  और फिर गॉज को  water spray की सहायता से हल्का गीला कर ले  बडे़ बाउल bowl मे थर्मोहर्ब डालकर 
गुलाब जल के साथ अच्छी तरह मिला कर पेस्ट तैयार कर ले  और  चेहरे पर जल्दी -जल्दी लगाएं  याद रखें कि ये मास्क आंखों के नीचे,बालों और भौंहों(eye bro) पर न लगाएं  गल्ती से लग जाए तो तुरंत हटा दें नहीं हटाया तो बाल काटने पड़ सकते हैं और इस पेस्ट को जल्दी-2 लगाएं नहीं तो ये पत्थर बन जाएगा इस मास्क को इतनी सफाई से लगाएं कि ये सूख कर टूटे नहीं 30-35मिनट बाद चेक कर ले कि  मास्क सूख गया है कि नहीं सूख जाने के बाद चारों ओर से स्किन खींच कर मास्क भ ली प्रकार से हटाएंं इसके बाद चेहरे को स्पंज से साफ कर लें और मॉइस्चराइजर लगाएं


 सावधानियां -  थर्मोहर्ब  मास्क पट्टी या गॉज के साथ ही लगाना चाहिए
 -मास्क लगाते समय ये ध्यान रखें कि मास्क बालों पर न  लगें
- थर्मोहर्ब मास्क लगे होने पर हिलना और बात नहीं करना चाहिए नहीं तो मास्क टूट जाएगा

- ये फैशियल  महीने में केवल एक बार ही करना चाहिए

-थर्मोहर्ब मास्क लगा कर बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती हैं

-ये मास्क बालों पर न लगे नहीं तो बाल काटने भी प ड़ सकते हैं
-मास्क लगाते समय हेयर लाइन पर कॉटन का प्रयोग करने से मास्क आसानी से उतरता है। 

Thanx for reading 

No comments

chestertech

chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology ches...