How to do bleech at home
आज मैं आपको ब्लीच के बारे मे बताने वाली हूँ कि आप अपने घर पर ही आसानी से ब्लीच कैसे कर सकते हैं
Bleeching
Bleech हमारे चेहरे को सुंदरता प्रदान करने की एक बहुत ही अच्छी तकनीक हैं थरेडिंग, वैक्सिंग, और ब्लीचिंग मे से त्वचा को सुंदरता प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है इस से skin tone light होती है और dead skinभी निकल जाती है ब्लीच मे उन
अनचाहे बालों को रंगा जाता हैं जो चेहरे और शरीर पर होते है उन्हें ब्लीच से हल्के भूरे या सुनहरे रंग में बदल दिया जाता हैं जिससे त्वचा का रंग साफ दिखाई देता है
ब्लीच का परिणाम10-15 मिनट में ही दिखाई देने लगता है ब्लीच मे किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता है
ब्लीच दो प्रकार की होती हैं
1. क्रीम ब्लीच (cream bleech)
2.पावडर ब्लीच (powder bleech)
1.क्रीम ब्लीच
Cream bleech market me available hoti h ap apni pasand se kisi bhi company ki bleech use kr sakte h. Main fem and oxy bleech ko recommend krungi sensitive skin hoto fruit bleech use kre
Bleech kaise kre
सबसे पहले ज्वैलरी उतारे हैड बैंड लगाएं कपडों को टावल से cover करें चेहरे के अनुसार क्रीम ले और चेहरे की रंगत के अनुसार अमोनिया ग्रेंस डाले चेहरे का रंग गोरा हो तो ग्रेंस की मात्रा दो चुटकी होनी चाहिए वैसे एक चुटकी डाले पेस्ट हमेशा कांच या प्लास्टिक के
बाउल में ही बनाना चाहिए पेस्ट को ब्रश की सहायता से अच्छी तरह से मैल्ट कर लेना चाहिए और चैक कर लेना चाहिए कि ग्रेंस तो नहींं रह गए अगर ग्रेंस रह जाते है तो चेहरे पर पिम्पल निकलने की संभावना होती जाती हैं इसी लिये ग्रेंस को अच्छी तरह से मैल्ट कर लेना चाहिए
बाउल में ही बनाना चाहिए पेस्ट को ब्रश की सहायता से अच्छी तरह से मैल्ट कर लेना चाहिए और चैक कर लेना चाहिए कि ग्रेंस तो नहींं रह गए अगर ग्रेंस रह जाते है तो चेहरे पर पिम्पल निकलने की संभावना होती जाती हैं इसी लिये ग्रेंस को अच्छी तरह से मैल्ट कर लेना चाहिए
चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले आईब्रो और हेयर लाइन पर वैसलीन या कोल्ड क्रीम लगा लेनी चाहिए ताकि आईब्रो के बाल ब्लीच न हो ब्रश की सहायता से चेहरे पर ब्लीच लगाएं ब्लीच आईब्रो और आंखों के पास न लगाएं अगर गल्ती से लग जाए तो तुरंत साफ कर लेनी चाहिए ब्लीच का बुरा असर आंखों पर न पड़े इस लिए गुलाब जल के आईपैड आंखों पर लगा देने चाहिए 10-15 मिनट के बाद चैक करना चाहिए कि ब्लीच को गीले स्पंज की सहायता से सावधानी से उतारना चाहिए ब्लीच उतारने के बाद सिरम से दो मिनट तक मसाज करनी चाहिए अगर चेहरे पर जलन व सूजन हो जाए तो
(lacto calamine lotion ) लगाएं अगर जलन अधिक हो जाए तो एक avil tabet ले
पावडर ब्लीच
पावडर ब्लीच करने की साम्रगी:- हैडबैंड,ice cube,या ठंडा पानी, प्लास्टिक या कांच का बाउल,कल्जिंंग मिल्क, कॉटन ब्लीच पावडर, अमोनिया, हाईड्रोजन, ब्लीचिंग ब्रश,टॉवल कोल्ड क्रीम
ब्लीच तैयार करना
एक प्लास्टिक या कांच का बाउल ले 6 चम्मच ब्लीच पावडर डाले एक ढक्कन ( 5ml )अमोनिया और दो ढक्कन(10ml )हाईड्रोजन डाल कर मैल्ट कर ले जवैलरी उतारने के बाद इस पेस्ट को ब्रश की सहायता से हाथों और पैरो पर लगाएं या (जहाँ भी ब्लीच करना चाहते हो)
15-20मिनट बाद चैक करें ब्लीच हो जाने पर गीले स्पंज से साफ कर ले और ब्लीच उतारने के बाद मॉइस्चराइजर या कोल्ड क्रीम जरुर लगाएं या बर्फ रगड़ ले इस से ब्लीच से होने वाली जलन व सूजन ठीक हो जाती हैं
पैच टैस्ट (Patch test)
पैच टैस्ट ब्लीच का एक महत्वपूर्ण भाग हैं पहली बार ब्लीच करवा रहे हो तो पैच टैस्ट जरूर करना चाहिए पैच टैस्ट knap area या कानो के पीछे करना चाहिए 5-7 मिनट बाद चैक करना चाहिए कि कोई जलन या सूजन तो नहीं है अगर जलन और सूजन अधिक हो तो ब्लीच नहीं करनी चाहिए
सावधानियां
-अगर चेहरे पर पिंपल(pimples),agzima,cut हो तो ब्लीच नहीं करनी चाहिए
- पहली बार ब्लीच कर रहे हो तो पहले पैच टैस्ट जरुर कर लेना चाहिए
-ब्लीच करते समय आंखों पर आईपैड जरुर रखें
-ब्लीच करने के बाद ice cube या cold cream से मसाज करें
Thanks for reading
Post a Comment