त्वचा को सुंदर रखने के पांच उपाय

     
       त्वचा को सुंदर रखने के उपाय       

सर्दियों मे त्वचा बहुत ही रूखी ओर बेजान दिखने लगती है।लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर हम अपनी त्वचा को सुंदर और सवस्थ रख सकते है।

-एक चम्चच बेसन मे दो चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाएगा और त्वचा चमकने लगेगी.  

-उबले हुए चावलों का पेस्ट बना कर उस मे शहद मिला कर चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है। ये नुस्खा 35 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए अधिक उपयोगी हैं ।
Beauty tips


_एक छोटा चम्मच मुलतानी मिट्टी मे एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर थोड़ा गुलाब जल मिला कर पेस्ट तैयार कर ले ओर चेहरे पर लगाए । ओर सूख जाने पर धो दे    ऐसा करने से चेहरे पर चमक आती हैं।

रात को सोने से पहले रूई मे गुलाब जल लगा कर चेहरे को अच्छी तरह से साफ करे ।

रात को सोने से पहले मेकअप जरूर उतार

How to lose belly fat with natural remedies

No comments

chestertech

chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology chesttechnology ches...