कैसे हटाएं चेहरे के मस्से
सुन्दर दिखना कौन नहीं चाहता चेहरे का एक तिल चेहरे की खूबसूरती को दोगुना कर देता है लेकिन चेहरे के मस्से खूबसूरती को बिगाड़ सकते है । मस्सों को कुछ घरेलू उपाय करके हटाया जा सकता है
Perming
- मस्से हटाने के उपाय- कलौंजी को पीस कर
नारियल के तेल मे मिला कर लगाने से मस्से सूखकर छड़ जाते है।
-एक रूई के फाहे को सेब का सिरके मे डूबो कर मस्सों पर रगड़ने से भी मस्से साफ हो जाते है।
-कच्चे सेब को काट कर मस्सों पर रगड़ने से भी मस्से धीरे -धीरे सूख कर झड़ जाते है।
एक चम्मच पुदीने का पेस्ट. व एक चम्मच हरे धनिये का पेस्ट दोनों मिला कर मस्सों पर लगाए कुछ ही दिनों में मस्से गिर जाएंगे
-एक चम्मच मसूर की दाल का पेस्ट ओर 1/2 चम्मच खरबूजे के बीज का पेस्ट दोनो को मिला कर लगाने से मस्से दूर हो जाते हैं।
-लहसुन की कली को पीस कर बकरी के दूध में मिला कर लगाने से मस्से धीरे धीरे कम हो जाते हैं।
-काजू के फल का तेल मस्सों पर लगाने से भी. मस्से दूर हो जाते है।
-एक चम्मच नीम की पतियों का पेस्ट और एक चम्मच तुलसी की पतियों का पेस्ट बनाएं ओर 3-4 लौग घिसकर मिला लें और मस्सों पर लगाएं ऐसा करने से मस्से सूखकर झड़ जाएंगे
Post a Comment